Top News 28 May: पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को संसद भवन की नई इमारत (New Parliament Building Inauguration) का उद्घाटन कर दिया. इस अवसर पर खास आयोजन किए गए. नई संसद भवन को लेकर कांग्रेस (Congress) समेत कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी (PM Modi) को घेरा. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तो नई भवन की तुलना ताबूत से कर दी. जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) ने भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. हालांकि, पुलिस ने पहलवानों (Police Wrestlers Custody) के नए संसद की तरफ मार्च को रोक दिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई (Police Action) का विरोध किया. गुजरात (Gujarat) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मैच को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिला. फाइनल में गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हुई.
new parliament building, new parliament building inauguration, pm modi new parliament building inauguration, pm modi latest news, wrestlers protest, wrestlers protest new parliament building, rakesh tikait, jantar mantar rahul gandhi, priyanka gandhi, ipl final 2023, ipl final 2023 gt vs csk, mahendra singh dhoni, hardik pandya, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#newparliamentbuilding #wrestlersprotest #ipl2023final